Ind vs Aus: Shoiab Akhtar explains reasons behind India's historic win | वनइंडिया हिंदी

2021-01-20 57

Former Pakistan cricketer Shoaib Akhtar praised India's historic series win in Australia and credited the system and the investment India made in the past 20 years for the result. Akhtar lauded Rahul Dravid for grooming the youngsters who won the series for India and also said that coach Ravi Shastri's decision to allow the youngsters to express themselves proved to be the correct one.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को सलाम किया है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि बच्चों की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीट दिया है। भारत ने पिछले 10 सालों से युवा खिलाड़ियों पर जो इन्वेस्ट किया है। शोएब ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा- मैं टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीतता हुआ देखता रहा हूं। टीम ने मौजूदा जो प्रदर्शन किया है, उससे दिखा दिया कि उसमें ऑस्ट्रेलिया का किला ढहाने की काबिलियत रही है। उनकी जीत और भी खास इसलिए है क्योंकि टीम में स्टार प्लेयर नहीं थे और युवा खिलाड़ी ही मैदान पर थे।

#IndvsAus #ShoaibAkhtar #TeamIndia